मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। राष्ट्रीय लोकदल जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने गांव हैदरनगर निवासी शैलेन्द्र तोमर को पार्टी संगठन में जिला महासचिव मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह व प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र के परामर्श पर शैलेन्द्र तोमर को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उनसे उम्मीद जताई है कि वह पार्टी की नीतियों को एवं विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर विभिन्न वर्गों को राष्ट्रीय लोकदल से जोड़कर पार्टी को विस्तार देने का काम करेंगे।
पार्टी कार्यालय पर विधायक राजपाल बालियान, विधायक अनिल कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष हस्तिनापुर क्षेत्र योगेन्द्र चेयरमैन व जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने शैलेन्द्र तोमर को नियुक्ति पत्र सौंपा।