मुजफ्फरनगर। खतौली के मौहल्ला सद्दीकनगर से लापता हुए तीन बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि तीन साल की एक बच्ची की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बरामद बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चे छत्तीसगढ़ ट्रेन में बैठकर अंबाला चले गए थे।
सद्दीकनगर निवासी शौकीन की तीन वर्षीय पुत्री जिकरा, आठ माह का पुत्र तैमूर, मोइन की आठ वर्षीय पुत्री इकरा और रहीसू का आठ साल का बेटा अरमान अचानक लापता हो गए थे। एक ही मोहल्ले के चार बच्चे लापता होने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने कई स्थानों पर तलाश किया, मगर सुराग नहीं मिला।
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चे रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बैठ कर अंबाला चले गए थे। अंबाला स्टेशन पर जीआरपी ने बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया था। बच्चों ने पूछताछ में खतौली निवासी बताया, जिस पर उन्होंने मेरठ जा रहे एक यात्री को बच्चों को सुपुर्द कर खतौली स्टेशन पर पुलिस के पास पहुंचाने की जिम्मेदारी दी।
सूचना पर पुलिस रेलवे स्टेशन पर पहुंची और बच्चों को थाने ले आई। तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शौकीन की पुत्री जिकरा की तलाश के लिए परिजनों के साथ पुलिस को भेजा गया है। जिकरा की तलाश की जा रही है।