नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सुनपुरा में हो रहे अवैध निर्माण को आज ढहा कर 20 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। प्राधिकरण द्वारा लगातार भू माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399, 409, 419, 421, 430, 431 व 433 की जमीन पर निर्माण करने के लिए प्लॉटिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
टीम ने करीब 20 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है। 6 जेसीबी और 4 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। इस जमीन की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी गई है। ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होेंने कहा कि प्राधिकरण के सीईओ ने सभी वर्क सर्किल को अपने-अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।