Thursday, January 23, 2025

पीएम मोदी की गारंटी ने बदला देश: मीनाक्षी स्वरुप

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने बताया प् गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक योजनाएं पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्धता जताते हुए बताया कि मोदी की गारंटी यह है कि जो रह गए हैं, उन्हें भी भविष्य में योजनाओं का लाभ मिलेगा।

 

 

उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों का आव्हान किया कि एंबेसडर बनकर दूसरों को भी बताएं कि उन्हें योजनाओं का फायदा किस तरह मिला है। वार्ड 41 के लाभार्थियों से संवाद के बाद उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प के साथ मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने में पहुंच रही है। इनमें छोटे शहर और कस्बे भी हैं। उन्होंने बताया कि मन को संतोष मिलता है कि सरकार की योजनाएं गांवों तक एवं गरीबों तक पहुंची हैं। आज फोकस शहरी विकास से जुड़ी बातों पर है। विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहर की बहुत बड़ी भूमिका है। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि गरीब से लेकर संपन्न परिवारों तक इन सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।

 

 

कोरोना काल में जनता के लिए किए गए तमाम निर्णयों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि जहां से दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। रेहड़ी-पटरी वालों को कोई पूछने वाला नहीं था, उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा। पीएम स्वनिधि योजना से बैंकों से सस्ता और आसान लोन मिल रहा है। शहरों में रहने वाले बड़े लाभार्थी वर्ग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अशोक कंसल ने कहा कि हमारी सरकार गांवों से शहरों में रोजगार के लिए आने वालों की मदद कर रही है। वन नेशन, वन राशन कार्ड बनाया।

 

 

सरकार का प्रयास है कि सबके पास पक्की छत हो। चार करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं। इसमें से एक करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं। साथ ही कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी युवा शक्ति और नारी शक्ति को और सशक्त कर रही है। वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी के सभासद हिमांशु कौशिक ने बताया कि जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, वह लोगों को बताएं तो दूसरों को ज्यादा भरोसा होगा। सरकार का लक्ष्य गांव के गरीब से शहर की झुग्गी-झोपड़ी तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का है।

 

 

उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि यह संकल्प लेकर चलें कि 2047 तक देश विकसित होकर रहेगा। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए सभी गण मान्य व्यक्तियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया और कहां की वार्ड में यदि किसी को भी कोई समस्या आती हो तो किसी भी समय मुझसे संपर्क करें मैं उनकी समस्याओं को सुलझाने का यथासम्भव प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किसान मोर्चा तरुण त्यागी ने किया ।

 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराज त्यागी, हरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, विजयपाल, हृदेश, पंकज शर्मा, पंकज अपविज, सभासद अमित शर्मा, सभासद बबीता सिंह, सभासद कपिल पाल, किरतपाल सैनी, रामेश्वर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, अनिल शर्मा, दिनेश गिरी, योगेंद्र सिंह, सुभाष राणा, लक्ष्मीकांत मित्तल, हरीश अरोरा, नितिन, अनुज, कंवरपाल सिंह, एमडी गुर्जर, महेंद्र चैहान, रामपाल सेन, मंजू कौशिक, शैली शर्मा, निधि शर्मा, विमला, स्नेह लता मित्तल, प्रेमलता, दीपा कौशिक, स्नेह मिश्रा एवं नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!