Friday, May 23, 2025

सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले को लेकर शामली में करणी सेना के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

शामली। अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर कथित रूप से करणी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। हमले के विरोध में गुरुवार को सपा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू

सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सांसद रामजीलाल सुमन को दलित होने के कारण निशाना बनाया गया। उन्होंने इस घटना को दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी उनके हक के लिए संघर्ष करती रहेगी।

मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !

ज्ञापन में बताया गया कि बीते 27 अप्रैल को सांसद रामजीलाल सुमन बुलंदशहर जा रहे थे। इसी दौरान अलीगढ़ में उनके काफिले पर करणी सेना से जुड़े कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ लोगों को चोटें भी आईं। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अब तक हमलावरों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई, जिससे साफ है कि सरकार द्वारा अराजक तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

सपा नेताओं ने सरकार से मांग की कि सांसद के काफिले पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और दलित समाज के खिलाफ हो रहे हमलों को रोका जाए।

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर करणी सेना और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन उप जिलाधिकारी (न्यायिक) हामिद हुसैन को सौंपा गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय