मोरना। क्षेत्र के कुछ स्कूलों में टीसी में गड़बड़ी का खेल जारी है, जिससे बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। टीसी में गड़बड़ी के चलते हाईस्कूल की छात्रा परीक्षा से महरूम हो गयी है। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग नागरिकों ने की है।
मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सिराजू की पुत्री रजिया हाईस्कूल की छात्रा है, किन्तु वह सोमवार को परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी है। रजिया ने बताया कि उसकी वर्षभर की मेहनत पानी में बह गयी है, जिस स्कूल से उसने आठवीं कक्षा को उत्तीर्ण किया था उस स्कूल द्वारा उसके साथ धोखा किया गया है।
गाजियाबाद में शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर दूल्हे के साथ दुल्हन ने लहरायी बंदूक, कार्रवाई की मांग
टीसी गलत होने के कारण वह दो वर्ष बाद आज हाई स्कूल की परीक्षा से महरूम हो गयी। उस स्कूल मे अध्ययनरत अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा, उसके पिता मजदूरी कर पांच बहन भाइयों की आजीविका चलाते हैं। पिछले दो माह से उसके पिता टीसी को दुरुस्त कराने के लिए प्राथमिक पब्लिक स्कूल व आठवीं तक शिक्षा प्रदान करने वाले स्कूल के चक्कर काट रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे ऐसे स्कूल का संचालन किया जा रहा है, जो त्वरित लाभ का प्रलोभन देकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।