गाजियाबाद। जिले के मोदीनगर में एक फार्म हाउस में शादी समारोह में जयमाला के बाद डीजे फ्लोर पर दूल्हा-दुल्हन का हथियार लहराने और फायरिंग करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसको एक यूजर ने टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रणव चैम्पियन को हुई बवासीर,विधायक उमेश कुमार पर डॉक्टर संग लगाया साजिश का आरोप,रानी ने भेजी शिकायत
सोशल मीडिया पर एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह का फोटो वायरल हुआ। वायरल फोटो में दूल्हा-दुल्हन डीजे फ्लोर पर खड़े हैं। दूल्हा बंदूक से एक फायर करता है। फायरिंग के बाद दूल्हा बंदूक किसी व्यक्ति को थमा देता है। एक अन्य व्यक्ति दो बंदूक लेकर डीजे फ्लोर पर पहुंचता है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक पुरूष व महिला जो दूल्हा-दुल्हन प्रतीत हो रहे हैं, एक शादी समारोह में हवाई फायरिंग हर्ष फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो के संबंध में गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि ये वीडियो आरएस फार्म जो कि गोविन्दपुरी मोदीनगर में स्थित है वहां का है।
दिनांक 19फरवरी को तनु चौधरी निवासी डबल स्टोरी मोदीनगर तथा हिमांशु चौधरी निवासी हर्ष विहार दिल्ली की शादी यहां पर थी। जहां दोनों ने हर्ष फायरिंग की। इस संबंध में इनके विरुद्ध थाना मोदीनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि रायफल या जो भी असलहा इसमें इस्तेमाल हुआ है, उसकी ओनरशिप के बारे में भी गहनता से पता किया जा रहा है कि यह किसका है ।इनके विरुद्ध भी इसमें कार्यवाही की जाएगी।