Wednesday, February 26, 2025

रालोद किसानों के मान सम्मान से समझौता नहीं करेगी: दुबे

लखनऊ – राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने मंगलवार को कहा कि किसान हित में उनकी पार्टी 2027 का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

लखनऊ में आज अपने अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत श्री दुबे ने कहा कि कार्यकर्ताओं समर्थकों व शुभचिंतकों के स्नेह और आशीर्वाद के लिए उनके सदैव ऋणी रहेंगे और पार्टी अध्यक्ष जयन्त चौधरी की मंशा के अनुरूप पूर्वांचल, मध्यांचल और बुन्देलखण्ड में पार्टी के विस्तार को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

मुज़फ्फरनगर में परिजनों ने तोड़ दिया था रिश्ता, युवती पहुँच गई पुलिस चौकी, पुलिस ने करा दी दोनों की शादी


उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सहयोग से इन क्षेत्रों में रालोद को 2027 के लिए अभी तैयारी शुरू की जायेगी। रालोद अपने मुद्दों के साथ एनडीए में शामिल हुआ है और उन मुद्दों पर सरकार के साथ काम भी हो रहा है। रालोद किसानों के मान सम्मान व स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगा।

मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही, सामान्य हिंदी के परीक्षार्थियों को बांटा साहित्य हिंदी का पेपर, छात्रों ने की पुनर्परीक्षा की मांग


श्री दुबे ने विपक्ष पर महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप का आरोप लगाते हुये कहा कि विपक्ष को धर्म में राजनीति नहीं करनी चाहिए। विपक्ष करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसके लिए उन्हें लोग माफ नहीं करेगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय