लखनऊ – राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने मंगलवार को कहा कि किसान हित में उनकी पार्टी 2027 का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी।
लखनऊ में आज अपने अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत श्री दुबे ने कहा कि कार्यकर्ताओं समर्थकों व शुभचिंतकों के स्नेह और आशीर्वाद के लिए उनके सदैव ऋणी रहेंगे और पार्टी अध्यक्ष जयन्त चौधरी की मंशा के अनुरूप पूर्वांचल, मध्यांचल और बुन्देलखण्ड में पार्टी के विस्तार को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सहयोग से इन क्षेत्रों में रालोद को 2027 के लिए अभी तैयारी शुरू की जायेगी। रालोद अपने मुद्दों के साथ एनडीए में शामिल हुआ है और उन मुद्दों पर सरकार के साथ काम भी हो रहा है। रालोद किसानों के मान सम्मान व स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगा।
श्री दुबे ने विपक्ष पर महाकुंभ को लेकर अनर्गल प्रलाप का आरोप लगाते हुये कहा कि विपक्ष को धर्म में राजनीति नहीं करनी चाहिए। विपक्ष करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसके लिए उन्हें लोग माफ नहीं करेगे।