लखनऊ -समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को बुलन्दशहर जायेगा जहां जाटव समाज के अरूण कुमार की घुड़चढ़ी जब ग्राम प्रधान के घर के सामने पहुंची तो प्रभुत्ववादी लोगों ने घोड़ी से उतारकर अरूण को तथा उनके रिश्तेदारों को मारा पीटा।
यूपी के बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में एक दलित परिवार की बेटी की बारात चढ़ रही थी, डीजे की धुन पर बाराती खूब थिरक रहे थे। दलित युवक की बारात में ऊंची आवाज में डीजे का बजाना ऊंची जाति के कुछ ठेकेदारों को इतना नागवार गुजरा कि उन लोगों ने पहले डीजे बंद करवाया, फिर बारातियों की पिटाई शुरू कर दी। सूचना के बाद बुलंदशहर कोतवाली देहात की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में भी ऊंची जाति के ठेकेदारों ने खूब बवाल काटा और दलित बारातियों की पिटाई की।
कोतवाली देहात के गांव धमरावली में घुड़चढ़ी बैंड बाजे के साथ निकल रही थी, डीजे की धुन पर घुड़चढ़ी में शामिल बाराती डांस कर रहे थे, आरोप है कि जैसे ही घुड़चढ़ी ठाकुरों के मोहल्ले में पहुंची तो कुछ स्वर्ण हाथों में लाठी डंडे लेकर घुड़चढ़ी को रोकने लगे, डीजे बंद करा दिया, आरोप है कि इस दौरान हुए विवाद में बारातियों पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। हमले में रोहित, विक्की, सीमा, धनेश गौर, अंकित और मनीष घायल हो गए थे।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां मंगलवार को कहा कि बुलन्दशहर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम धमरावली से ग्राम दरियापुर शिकारपुर रोड पर जाटव समाज के अरूण की घुड़चढ़ी हो रही थी जब घुड़चढ़ी ग्राम प्रधान के घर के सामने पहुंची तो प्रभुत्ववादी लोगों ने अरूण को घोड़ी से उतारकर तथा उनके रिश्तेदारो को मारा पीटा। जिसकी जानकारी तथा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल बुलन्दशहर पहुंचेगा।
प्रणव चैम्पियन को हुई बवासीर,विधायक उमेश कुमार पर डॉक्टर संग लगाया साजिश का आरोप,रानी ने भेजी शिकायत
श्री चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यगण मतलूब अली जिलाध्यक्ष, बुलन्दशहर, योगेश वर्मा पूर्व विधायक, राहुल भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, डॉ. हरेन्द्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी, महेन्द्र बाल्मीकि पूर्व विधायक, हाजी अख्तर विशेष आमंत्रित सदस्य, समाजवादी पार्टी, फिरे सिंह प्रजापति प्रदेश सचिव, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, कुलदीप प्रधान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ एवं जाकिर उर्फ बब्लू विधान सभा अध्यक्ष, बुलन्दशहर रहेंगे।