Friday, January 17, 2025

शेल्टर होम में मुख्यमंत्री का दिखा संवेदनशील चेहरा,बच्चों पर लुटाया प्यार,दी टाफी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम महाकुंभ से काशी लौटे श्रद्धालुओं के प्रति काफी संवेदनशील शील दिखे। दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन और टाउनहॉल पर बनाये गये शेल्टर होम का जायजा लिया। इस दौरान यहां प्रयागराज से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका अभिभावक की भांति हालचाल पूछा। रैन बसेरे में रह रही महिलाओं और वृद्धों से हालचाल लेने के बाद उन्हें खुद नया कंबल दिया।

यूपी में 31 IAS बदले, मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद,लखनऊ,बागपत ,बिजनौर समेत 14 DM बदले !

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों पर जमकर प्यार लुटाया। बच्चों के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें टाफी दी और उनसे बातचीत भी की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश दिखे। वहीं,वृद्ध महिलाओं ने मुख्यमंत्री को संत के रूप में देख उन्हें पूरा आदर दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों से सुविधाओं के बाबत जानकारी लेने के बाद दोनों शेल्टर होम में अलाव जलवाने के साथ ही वहां पर रहने वालों के लिए शौचालय, साफ-सफाई के साथ ही बिस्तर व कम्बल आदि की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि ठंडी के दौरान खुले आसमान में कोई भी सड़क किनारे न सोए। ऐसे निराश्रित लोगों को शेल्टर हाउस में रहने की व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय।

गाजियाबाद में डीएम ने बैंक वालों को बनाया बंधक, लोन पास करो, नहीं तो नहीं किये जाओगे मुक्त !

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार देर शाम श्री कालभैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिर में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कि महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को दर्शन पूजन के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!