नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में चल रही आरएसएस पदाधिकारी की बैठक में एक व्यक्ति ने बाधा उत्पन्न करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट किया, तथा जान से मारने की धमकी दी।
थाना सेक्टर-113 के वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजकुमार चौहान ने बताया कि आरएसएस के पदाधिकारी सुधीर कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में 27 अगस्त को उनकी शाखा की बैठक चल रही थी। जिसमें उनके भाग कार्यवाहक विनीत सिंह प्रवास कर रहे थे।
बैठक के दौरान वहां के निवासी मृदुल भाटिया वहां पर आए तथा उन्होंने महागुन मॉडर्न सेक्टर-78 के निवासी व आरएसएस के कार्यकर्ता के साथ गाली-गलौज एवं हाथापाई की। उनका यह भी आरोप है कि प्रवास कर्ता विनीत का अपहरण करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।