Saturday, February 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को छेड़छाड़ के आरोप में बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर एक मुस्लिम युवक को लड़की छेड़ने के शक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें पीटे गए युवक को दिखाया गया है।

गाजियाबाद: जिलाधिकारी ने ऋण पास न करने पर बैंकर्स को विकास भवन में किया बंद

जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की लगातार युवक की छेड़छाड़ के खिलाफ विरोध कर रही थी, क्योंकि आरोपी युवक उसे बार-बार कॉल और मेसेज करके परेशान कर रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर एक लड़की की शिकायत पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक को बुरी तरह से मारा जा रहा था।

मुरादाबाद : छजलैट मामले में सत्र न्यायालय ने खारिज की आजम खान की अपील, सजा बरकरार

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी चार आरोपी फरार हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आरोपी युवक लड़की को बार-बार कॉल और मेसेज करके परेशान कर रहा था, जिसका लड़की लगातार विरोध कर रही थी। लड़की के इस विरोध को आरोपी युवक बर्दाश्त नहीं कर सका, जिससे वह और भी परेशान करने लगा। इसके बाद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपित युवक फैसल को पकड़कर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम की तैयारी, डीएम ने की गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

इस संबंध में सीओ सदर राजूकुमार साव ने बताया कि अभियुक्त फैसल पुत्र इदरीश निवासी छोटा बाजार कस्बा बुढ़ाना विगत कई दिनों से एक छात्रा को परेशान कर रहा था तथा छात्रा पर मिलने का दबाव बना रहा था, जिसकी सूचना छात्रा द्वारा अपने परिजनों को दी गई। आज फैसल अपने साथियों के साथ सिविल लाइन क्षेत्र में सर्कुलर रोड स्थित एक कैफे पर आया तथा छात्रा से बदसलूकी की, जिस पर वहां पर छात्रा के परिजनों व अन्य लोगों द्वारा अभियुक्त को पकड़ लिया गया तथा थाना सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय