Monday, January 13, 2025

खतौली में श्रद्धालुओं का खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन

खतौली। नव निर्माणाधीन खाटू श्याम मंदिर परिसर श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी खतौली में पौष शुक्ल पक्ष पुत्रदा एकादशी के पावन पर्व पर खाटू श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, श्रीमती शशि भारद्वाज, अर्जित भारद्वाज, और श्रीमती रवीना भारद्वाज सपरिवार रहे।

राम मंदिर की तारीख पर सवाल खड़े करने वाले नहीं समझ पा रहे थे इसका रहस्य – सुधांशु त्रिवेदी

मुख्य यजमान संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य के परिवार द्वारा बाबा की ज्योत जगाई गई। संकीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे। भजन गायक अर्जुन कुमार पुरबालियान और भावना रानी अलीपुर अटेरणा ने भजन प्रस्तुत किए। यश छाबड़ा, रवीना भारद्वाज, हरिओम टंडन, प्रियांशी, विनीता पयाल और आशु प्रणामी ने भी भजन प्रस्तुत किए।

महायुति की जीत ने विपक्ष के सपने को किया चकनाचूर, उद्धव ठाकरे को जनता ने दिखाया सही स्‍थान- अमित शाह

इस अवसर पर बाबा की चौकी की जिम्मेदारी अनिल कुमार वर्मा ने संभाली और मोर छड़ी की जिम्मेदारी सुनील कुमार अलीपुर अटेरना ने निभाई। लाइट एंड डेकोरेशन की व्यवस्था संजय कुमार परिवार द्वारा की गई, जबकि जनरेटर और फूलों की व्यवस्था राजेंद्र विश्वकर्मा और गुलशन परिवार द्वारा की गई। मंच संचालन आशु प्रणामी ने किया।

बरेली में मैजान रजा ने महाकुंभ और CM योगी को लेकर लिखीं आपत्तिजनक बात! बुरा फंसा अब हुआ ये हाल

कार्यक्रम में संजीव अग्रवाल जैन, संदीप अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, अनुराग शास्त्री, मदन छाबड़ा, तरुण सूरी, सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, संजय भार्गव, पंकज भटनागर, यश छाबड़ा, हरिओम टंडन, पंकज, सुनील कुमार, सीताराम, संजय, मनोज उपाध्याय, अनिल वर्मा, विक्की, कमलेश मिश्रा, श्रीमती शशि भारद्वाज, उपासना अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, ऐश्वती, शशि उपाध्याय, मुनेश देवी, कुसुम लता, सरिता टंडन, विमला शर्मा, नीमा, विनीता पयाल, आकांक्षा शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!