Saturday, February 22, 2025

बरेली में मैजान रजा ने महाकुंभ और CM योगी को लेकर लिखीं आपत्तिजनक बात! बुरा फंसा अब हुआ ये हाल

 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने महाकुंभ मेले और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक पर कड़ा एक्शन लिया है। युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालकर न केवल सीएम योगी बल्कि महाकुंभ मेले को लेकर भी आपत्तिजनक बातें लिखीं। इस हरकत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मुज़फ्फरनगर में मकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दी आग, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक मैजान रजा (30) ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने चुनौती भरे अंदाज में लिखा था कि वह महाकुंभ मेला नहीं होने देगा। पोस्ट में सिर कटाने जैसी भड़काऊ बातें भी लिखी गई थीं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

प्रेमनगर थाना पुलिस ने तुरंत मामला संज्ञान में लिया और आरोपी की लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने मैजान रजा को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी गलती कबूल कर ली।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी मैजान रजा लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। उसने कहा, “मुझसे गलती हो गई है। अब कभी कोई विवादित पोस्ट नहीं करूंगा और सबका सम्मान करूंगा।” पुलिस ने उसे सबक सिखाने के बाद जेल भेज दिया।

पुलिस ने इस घटना के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि किसी भी धार्मिक आयोजन या संवेदनशील मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानबाजी और भड़काऊ टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

महाकुंभ मेले को लेकर प्रदेश सरकार विशेष तैयारियां कर रही है। इस आयोजन में करोड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में प्रशासन किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को सख्ती से रोकने के लिए सतर्क है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय