चंडीगढ़। पंजाब ने वित्तीय साल 2022-23 के मुकाबले चालू वित्तीय साल में फरवरी के अंत तक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 15.69 प्रतिशत बढ़ोतरी और आबकारी राजस्व संग्रह में 11.71 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की है।
आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार पंजाब के मज़बूत हो रहे आर्थिक विकास और राजस्व प्राप्ति में सफलता का विशेष तौर पर जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय साल में फरवरी तक कुल जीएसटी प्राप्ति वित्तीय साल 2022-23 की इसी मियाद के दौरान एकत्रित किये 16615. 52 करोड़ रुपए के मुकाबले 19222.5 करोड़ रुपए रही, और 2606.98 करोड़ रुपए का विस्तार दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आबकारी से राजस्व में विस्तार भी 8093. 59 करोड़ रुपए के संग्रह के साथ 842.72 करोड़ रुपए का शानदार विस्तार दर्शाता है, जबकि पिछले वित्तीय साल की इसी मियाद के दौरान 7244.87 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे।
उन्होंने कहा कि बेहतर योजनाबंदी को प्रभावशाली ढंग के साथ लागू करने के कारण राज्य ने फरवरी के अंत तक वेट, सी. एस. टी, जी. एस. टी, पी. एस. डी. टी, और आबकारी से 34,158 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त करते हुये शुद्ध कर राजस्व में 13.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।