Friday, May 16, 2025

बुलंदशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, डीसीएम-ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 36 घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा देखने को मिला। यहां तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के रौंडा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि डीसीएम सवार लोग पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके अपने घर शाहजहांपुर जा रहे थे। तभी डीसीएम की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की हीरो पर अखिलेश के चाचा का विवादित बयान: ‘Vyomika Singh जाटव हैं, बीजेपी ने राजपूत समझ लिया’

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने डीसीएम सवार सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद डॉक्टरों ने 27 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेरठ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। एसपी तेजवीर सिंह ने बताया, “16 मई की सुबह बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में हादसा हुआ।

भारत-पाक के बीच सीजफायर 18 मई तक बढ़ा, पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के उपाय रहेंगे जारी

 

पंजाब के मोडा से शाहजहांपुर और हरदोई जा रही एक गाड़ी के चालक को नींद आ गई और गाड़ी आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई थी। इस गाड़ी में 36 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर जहांगीराबाद और आसपास के थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को बुलंदशहर जिला अस्पताल पहुंचाया।

 

ट्रंप भारत के बयान से हुए गुस्सा, दिया बड़ा झटका, एपल से कहा – भारत में न लगाएं फैक्ट्री

 

लाए गए 34 घायलों में से तीन लोगों की मौत हो गई है, बाकी 27 लोगों को रेफर किया गया है।” 15 मई को हरदोई में यात्रियों से भरी ऑटो और डंपर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, कई लोग घायल भी हुए थे। इससे पहले, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच यात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई। डबल डेकर बस पटना से दिल्ली आ रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय