मुजफ्फरनगर – मंसूरपुर क्षेत्र के ग्राम खानूपुर में मंदिर की जमीन पर शराब फैक्ट्री के कब्जे के विरोध में 19 जनवरी को होने वाली महापंचायत को लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है।
बीते दिवस शुकतीर्थ के संत समाज समेत धर्मगुरु डॉक्टर चंद्र मोहन ने भी इस पंचायत को अपने समर्थन का ऐलान किया था । आज पाल समाज ने भी अपनी पंचायत कर खानूपुर पंचायत को समर्थन देने की घोषणा की है।
मोरना के गांव फिरोजपुर में पाल समाज के सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत कर खानूपुर गांव व मंसूरपुर डिस्टलरी के बीच रहे विवाद में होने वाली महापंचायत को समर्थन करने की घोषणा की।
मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में शनिवार की सुबह ओमपाल सिंह के आवास पर पाल समाज की पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए गांव के पूर्व प्रधान मदनपाल ने कहा कि गांव खानूपुर में 1960 में आम जनता द्वारा चंदा इकट्ठा कर मंदिर व धर्मशाला के लिए जमीन को खरीदा गया था । ग्राम पंचायत इसकी देखरेख कर रही थी, साजिश के तहत डिस्टलरी प्रशासन करोड़ों की इस भूमि पर कब्जा करना चाहता है। जिसे पाल समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा ।
प्रदेश में योगी सरकार बेहतर कार्य कर रही है लेकिन संजीव बालियान ने आम आदमी की जो आवाज उठाई है, पाल समाज एकजुट होकर संजीव बालियान के समर्थन में खड़ा है तथा खानूपुर में होने वाली महापंचायत को पाल समाज समर्थन देने की घोषणा करता है।
पंचायत में फिरोजपुर,शुक्रतारी, इलाबास व शुक्रताल के पाल समाज के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया इस दौरान मुख्य रूप से भोपाल सिंह, तीर्थपाल, सुभाष पाल, भुपसिह, कर्ण सिंह, राकेश, अमरदीप, बिनोद पाल, रवि पाल, शौकिंदर, गौरव पाल,शुभम,अनुज, अनुराग गंगाधारी, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।