नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के एक गांव की निवासी एक महिला ने दिल्ली निवासी अपने पति पर जबरन कुकर्म करने और विरोध करने पर जलती हुई सिगरेट से शरीर जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पति, सास, ननद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास और लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 29 अक्तूबर 2023 को दिल्ली की राम कॉलोनी निवासी युवक से हुआ था। शादी में परिजनों ने काफी दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से खुश नहीं थे। पति, सास और ननद आए दिन उस पर कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित करते थे। आरोपी उससे अतिरिक्त दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति आए दिन जबरन कुकर्म करता था और विरोध करने पर जलती हुई सिगरेट शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लगा देता था। आरोपियों के इस अत्याचार को सहन किया तो 21 जुलाई 2024 को तीनों आरोपियों ने मिलकर मुंह में तेजाब उड़ेलने का प्रयास किया, लेकिन चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। इसके बाद पीड़िता मायके पहुंच गई। आरोप है कि 27 जुलाई 2024 की रात पति, सास, ननद और तीन अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने मारपीट की और गले में चुन्नी डालकर हत्या का प्रयास किया।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
यही नहीं पीड़िता के कुंडल छीन लिए और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता का आरोप है कि इस संबंध में थाना इकोटेक-तीन पर शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब डीसीपी महिला सुरक्षा के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।