नोएडा। थाना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-93 स्थित सुप्रीम टावर के 7वीं मंजिल से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एलएलबी के छात्र की हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके साथ पढ़ने वाली एलएलबी की छात्रा को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
एसीपी नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सुप्रीम टावर सोसाइटी में एक युवक के 7वें फ्लोर से गिरने की सूचना शनिवार को प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि मृतक का नाम तापस है। युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ फ्लैट में मौजूद था।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
वहां से उसकी गिरकर मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसी के साथ पढ़ने वाली इच्छा नामक छात्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उनके अनुसार उसके उत्पीड़न के चलते उसने आत्महत्या किया है। बताया जाता है कि छात्रा और मृतक छात्र दोनों कुछ दिनों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। बाद में छात्रा ने युवक से संबंध तोड़ दिया तथा घटना वाले दिन तीन युवक और आरोपी छात्रा सहित तीन युवतियां एक ही फ्लैट में बैठकर खा-पी रहे थे। उसके बाद मृतक छात्र और छात्रा में विवाद हुआ और उसने आत्महत्या कर लिया।