मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन सुपरवाइजर्स के साथ बैठक हुई।
इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दिनांक एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में निर्वाचन सुपरवाईजर्स को जरूरी दिशा—निर्देश दिए।
उन्होंने हाउस-टू-हाउस वेरिफिकेशन के अंतर्गत अनुपस्थित, शिफ्ट, मृतक, फोटो त्रुटि, डबल नाम आदि बिन्दुओं पर विभिन्न मतदान केन्द्रों की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त कार्य सात दिनों में पूर्ण कर लिया जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित समस्त निर्वाचन सुपरवाईजर्स आदि उपस्थित रहे।