मेरठ। सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभा लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया। घर की छतों के ऊपर से विद्युत लाइन डालने के चलते टीम को विरोध का सामना करना पड़ा।
बीते बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला कुम्हारान में होली चौक के पास खंभा टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय विद्युत आपूर्ति बंद थी। आज ऊर्जा निगम की टीम खंभा लगाने के लिए पहुंची। इसका मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया। स्थानीय निवासी कासिम अंसारी, कल्लू अंसारी, जावेद, अनस, शुएब, शहरान व रिहान ने बताया कि पुरानी लाइन कई घरों के ऊपर से जा रही है। इस कारण लोगों के घरों में करंट उतरने का खतरा बना रहता था।
अवर अभियंता संजीव कुमार का कहना है कि नई जगह से लाइन बदलने के लिए पहले स्टीमेट बनाकर ऊर्जा निगम को जमा करना होता है। निगम से धनराशि स्वीकृत होने के बाद ही दूसरी जगह से लाइन को बिछाया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया में कई दिन भी लग सकते हैं। उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।