मुजफ्फरनगर — थाना नई मंडी पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट के मुकदमे में वांछित एवं 25,000 रुपये के इनामी शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ टी.एस. मान मार्केट के सामने रजवाहा रोड पर हुई। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, 38,000 रुपये नकद और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह राशि 18 अप्रैल को हुई 11 लाख रुपये की लूट की घटना से संबंधित मानी जा रही है।
घटना का पूरा विवरण
18 अप्रैल 2025 को ग्राम मखियाली निवासी श्री प्रवीण कुमार ने थाना नई मंडी में शिकायत दर्ज कराई थी कि न्यू बिंदल पेपर मिल के पास तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल को रोककर 11 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। इस संबंध में थाना नई मंडी में मुकदमा संख्या 199/2025 दर्ज किया गया। जांच के दौरान मेरठ निवासी सन्नी पुत्र कंवरवीर सहित तीन बदमाशों की पहचान हुई। सन्नी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
आज की मुठभेड़ का घटनाक्रम
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रजवाहा रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और पकड़ा गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
•नाम: सन्नी पुत्र कंवरवीर
•निवासी: रैदासपुरी, थाना दौराला, मेरठ
•अपराधिक इतिहास:
•मु0अ0सं0 213/2021, धारा 366 IPC, थाना दौराला, मेरठ
•मु0अ0सं0 199/2025, धारा 309(4) BNS, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर
बरामदगी का विवरण
•एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)
•38,000 रुपये नकद (लूट से संबंधित)
•एक अवैध तमंचा (315 बोर), दो जिंदा और एक खोखा कारतूस सहित
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
थाना नई मंडी की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चंद सहित 18 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनमें उप निरीक्षक विकास कुमार, राहुल कुमार, संजय सिंह, ओमप्रकाश, कांस्टेबल पुष्पेंद्र मावी, सोनवीर, सुशील कुमार, हिमांशु, मुनेश और अन्य शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है और लूट की इस घटना में शामिल उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।