मुजफ्फरनगर: थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव पलड़ी में एक दलित युवक के साथ बेरहम मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अमरूद तोड़ने को लेकर शुरू हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया। बीच-बचाव करने आए दलित युवक कमल के साथ मुस्लिम समुदाय के पुरुषों और महिलाओं ने कथित रूप से ईंट और पत्थरों से जानलेवा हमला किया, जिससे कमल के सिर में गंभीर चोट आई है।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
यशवीर महाराज ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के पुरुषों और महिलाओं ने एक गरीब हिंदू परिवार के युवक को निशाना बनाते हुए गंभीर चोट पहुंचाई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुस्लिम आरोपी का चालान तो कर दिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
यशवीर महाराज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो ग्राम पलड़ी की मुस्लिम बस्ती में पंचायत बुलाई जाएगी और वहां नाकाबंदी कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में किसी भी जेहादी मुसलमान की हिंदुओं के खिलाफ ऐसी हरकत करने की हिम्मत न हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि यह विवाद अमरूद तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने सूचना के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दलित समाज और हिंदू संगठनों ने दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।