Wednesday, April 23, 2025

मेरठ में धोखाधड़ी से विधवा की जमीन बेचने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

मेरठ। सरधना क्षेत्र में विधवा महिला की जमीन धोखाधड़ी व जालसाजी कर बेचने के मामले में पुलिस की जांच में पांच अज्ञात आरोपियों में से दो आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। दोनों आरोपी नगर के बड़े कारोबारी बताए जा रहे हैं। एसएसपी ने जांच अधिकारी को जल्द कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस जल्द ही मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।

 

डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!

[irp cats=”24”]

 

कस्बा के मोहल्ला बैरून सराय निवासी अकीला खानम पत्नी अजहर अली ने आरोपियों के खिलाफ उसकी जमीन धोखाधड़ी व जालसाजी कर बेचने पर मुकदमा दर्ज कराया था। करीब एक माह बीतने पर भी थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित पक्ष एसएसपी से मिला और न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि कई वर्ष पहले उसके पति की मौत हो चुकी है।

 

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

 

पति ने कस्बे में कुछ जमीन उसके नाम से खरीद रखी थी। आरोप है कि कस्बे के मोहल्ला जोगियान अब्दुल रहमान ने ताहिरा नामक महिला द्वारा बैनामा कराकर उसकी करीब चार बीघा जमीन बेच दी।

 

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल की पत्नी से की साइबर ठगों ने 46 हजार की ठगी, तहरीर दी

 

पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा के आदेश पर दो नामजद व पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, जांच में दो बड़े कारोबारियों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी की भी तलाश में है। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। एसएसपी ने जल्द खुलासे के आदेश दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय