मोरना। वंशवादी विकृत मानसिकता से पोषित युवकों द्वारा मोबाईल फोन पर अशोभनीय जातिगत टिप्पणी करने व उसे वायरल करने के बाद कस्बे मे रोष व्याप्त हो गया है। भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के पदाधिकाद्घरयों ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में दो युवकों द्वारा मोबाइल पर बात के दौरान अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने से रोषित भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष अंकुर गंगवालिया व नगर अध्यक्ष असपा रविन्द्र कुमार ने रविवार को थाने आकर आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में अब तक 18 की मौत, कई घायल,सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इंटरनेट पर वायरल हो रही ऑडियो में अनुसूचित जाति के विरुद्ध दो युवक आपसी बातचीत में अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं, लेकर कस्बे में रोष व्याप्त है। अंकुर गंगवालिया ने बताया द्घक कस्बे के ही दो युवक मोबाइल पर अनुसूचित जाति के विरुद्ध टिप्पणी कर रहे हैं, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पुलिस से की गयी है।