कैराना। किसान ने जिले के खनन अधिकारी पर यमुना खादर क्षेत्र में स्थित उसकी कृषि भूमि पर खनन करने की अनुमति दिए जाने की एवज में आठ लाख रुपये तथा चार सौ रुपये प्रति वाहन रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए डीएम जसजीत कौर को शिकायती-पत्र सौंपा है।
आरोप है कि खनन अधिकारी अभी भी पांच लाख रुपये एवं सात सौ रुपये प्रति वाहन की रिश्वत मांग रहा है। डीएम ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।
ऊन तहसील क्षेत्र के गांव दरगाहपुर निवासी सोमपाल व उसकी पत्नी कमलेश ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को एक शिकायती-पत्र सौंपा है।
बताया कि उनकी कृषि भूमि यमुना खादर क्षेत्र में स्थित है। जिले के खनन अधिकारी ने कृषि भूमि पर खनन कराए जाने की अनुमति देने की एवज में उनसे आठ लाख रुपये तथा चार सौ रुपये प्रति वाहन वसूल किये है। यही नही, इसके बाद भी उनसे पांच लाख रुपये तथा सात सौ रुपये प्रति वाहन रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने पर खनिज अधिकारी ने खनन कार्य बंद करा दिया तथा खनन क्षेत्र से दूर खड़ी खराब जेसीबी मशीन को उठाकर सीज कर दिया। आरोप है कि रिश्वत न दिए जाने पर खनिज अधिकारी ने उनके खिलाफ यह कार्यवाही की है।
किसान ने खनन अधिकारी पर उसे मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने मामले की जांच कराकर खनन अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वही, जिलाधिकारी ने आरोपो की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इन्होंने कहा
ऐसा कोई मामला नही है। उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। वह जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे।-वशिष्ठ यादव, जिला खनन अधिकारी।