मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में जानसठ बस स्टैंड पर स्कूल से वापस लौटते समय एक अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने बुरी तरह पीट डाला और सिर फोड़कर लहुलूहान कर दिया।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
राहगीरों ने भागदौड़ कर हमलावर युवकों के चंगुल से घायल छात्र को मुक्त कराया और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमला करने वाले छात्र फरार हो गए। घायल छात्र ने अपना नाम अवनीश शर्मा निवासी रामपुरी बताया है। घायल छात्र ने बताया कि स्कूल में एक छात्र के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी ।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप
उक्त छात्र ने बाहरी छात्रों को बुलाकर उसकी पिटाई कराई है। इस संबंध में छात्र के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।