मुजफ्फरनगर. मोरना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पड़ोसी गांव के युवक पर कोचिंग जा रही अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि जब उसके बेटे ने अपनी बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया, तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके बेटे के साथ मारपीट की और उसे दुकान में बंद कर दिया।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह उसकी बेटी गांव के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जा रही थी, तभी पड़ोसी गांव का युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता के भाई ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की और उसे दुकान में बंद कर दिया।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
महिला ने बताया कि इस घटनाक्रम के दौरान उसकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चली गई। महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और अपनी बेटी की बरामदगी की मांग की है।