मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खानूपुर में पिछले दिनों से गर्म हुए मंदिर विवाद में सिविल जज ने यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खानूपुर में सर शादीलाल डिस्टलरी और ग्रामीणों के बीच पिछले दिनों से एक विवाद सुर्खियों में है, जिसमें लक्ष्मी नारायण मंदिर की भूमि पर मिल मालिकों द्वारा कब्जा जमाए जाने की शिकायत हुई थी, जिसके विरोध में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान मौके पर पहुंचे थे और बाद में थाने में उनकी थाना प्रभारी से कहासुनी भी हो गई थी, जिसके बाद 19 जनवरी को महापंचायत का आह्वान किया गया था।
ग्रामीणों ने डीएम की मध्यस्थता से महापंचायत स्थगित कर दी थी। इस मामले की आज सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री भुवन के न्यायालय में सुनवाई हुई, जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन ने मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं।
इस दौरान कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता गौरव गोयल, रविदत्त सैनी, सुधीर कुमार, अर्पित मित्तल, तरुण गोयल, अंकित तोमर, खानूपुर के ग्राम प्रधान राजीव धनगर आदि मौजूद रहे।