मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर के ग्राम खानूपुर में पिछले दिनों से गर्म हुए मंदिर विवाद में सिविल जज ने यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !
मंसूरपुर के ग्राम खानूपुर में सर शादी लाल डिस्टलरी और ग्रामीणों के बीच पिछले दिनों से एक विवाद सुर्खियों में है जिसमें श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर की भूमि पर मिल मालिकों द्वारा कब्जा जमाए जाने की शिकायत हुई थी ।
जिसके विरोध में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान मौके पर पहुंचे थे और बाद में थाने में उनकी थाना प्रभारी से कहासुनी भी हो गई थी,जिसके बाद 19 जनवरी को महापंचायत का आह्वान किया गया था ।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
इस मामले की आज सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री भुवन के न्यायालय में सुनवाई हुई जिसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद सिविल जज ने मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं।