नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय ने एक किशोरी के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की कारावास की सजा सुनाई है। उसके ऊपर 50 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया गया है।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
सहायक शासकीय अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ वर्ष 2021 के दिसंबर माह में उसके पड़ोसी रविंद्र साहनी ने बलात्कार किया था। बच्ची ने रोते हुए अपने परिजनों को आप बीती बताई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना दादरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसे न्यायालय में पेश किया। उसके खिलाफ पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दायर की।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज-पास्को प्रथम विकास नागर के न्यायालय में चल रही थी। उन्होंने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनी, गवाहों के बयान दर्ज किया तथा आरोपी को दोषी मानते हुए उसे 20 वर्ष की कारावास तथा 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। उन्होंने बताया कि अर्थदंड जमा न करने की स्थिति में उसे 6 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।