बुढ़ाना: थाना फुगाना के गांव कुरावा में किसान सुबोध पुत्र सुखबीर ने बैंक से ऋण लिया था। ऋण जमा न करने पर बैंक ने आरसी जारी कर दी। बृहस्पतिवार को संग्रह अमीन, राजस्व विभाग की टीम के साथ वसूली के लिए गांव कुरावा पहुंचे। आरोप है कि किसान और उसके पुत्रों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की।
तहसीलदार महेंद्र सिंह यादव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाना फुगाना लाया गया। तहसीलदार ने बताया कि किसान ने ऋण की पूरी धनराशि जमा कर दी है और किसान के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है।