Wednesday, February 26, 2025

नोएडा में हर-हर महादेव से गुंजायमान हुए मंदिर, धार्मिक स्थलों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती

नोएडा। महाशिवरात्रि के पर्व पर आज हर-हर महादेव की गूंज से जनपद गौतमबुद्ध नगर के शिवालय गूंज उठे। प्रातः 4 बजे से ही शिव भक्तों ने यहां के विभिन्न मंदिरों में अपने आराध्य देव को जलाभिषेक कर अपने परिजनों तथा समाज के हित की कामना की।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएम को लिखी चिट्ठी- मुज़फ्फरनगर में कूड़ा कलेक्शन कंपनी का रोका जाए भुगतान !

नोएडा व ग्रेटर नोएडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों एवं सोसाइटियों में स्थित मंदिरों में सुबह से दोपहर तक लंबी लाइनें लगी रही। लोग भांग, धतूरा, बेर तथा बेलपत्र व फूल-माला चढ़ाकर अपने अराध्य भोलेनाथ की उपासना करते हुए दिखाई दिए। शिवरात्रि की पूजा में बढ़ चढ़कर सबसे ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के सभी धार्मिक स्थलों पर वर्दी व सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रखी है।

महाशिवरात्रि को लेकर नोएडा में सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-12 स्थित कलरिया बाबा मंदिर, सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर, सेक्टर-22 स्थित शिव मंदिर, छलेरा स्थित शिव मंदिर, वोड़ा महादेव मंदिर, सेक्टर-40 स्थित शक्ति धाम मंदिर, सर्फाबाद में प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, रबूपुरा स्थित भाईपुर प्राचीन शिव मंदिर, बिसरख  स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित तमाम मंदिरों में सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी।

बुलंदशहर में दलित की बारात में घुड़चढ़ी पर हमला, दूल्हे व बारातियों को पीटा, सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा आज

यहां के विभिन्न सेक्टर और सोसाइटी में बने मंदिरों पर सुबह से ही महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान लंबी-लंबी लाइन लगाकर शिव भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए। सेक्टर 40 स्थित शक्ति धाम मंदिर के पुजारी पंडित ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने बताया कि 144 साल बाद शिवरात्रि का यह महायोग आया है। इस समय प्रयागराज में महाकुंभ भी चल रहा है। इस वजह से भी श्रद्धालुओं में इस त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय