नोएडा। दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में दिन में रैकी कर रात में भैंस चोरी करने वाले एक गिरोह के दो शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं अभियुक्तों के तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक भैंस बरामद किया है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो दि पूर्व एक पीड़ित शख्स ने थाने पर तहरीर देकर सूचना दी थी कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी 3 भैंसों को पिकअप बुलेरो में चोरी कर लिया है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात भैंस चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू की।
उन्होंने बताया कि आज थाना पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान भैंस चोरी करने वाले गैंग अनवर पुत्र कल्लू तथा इस्लामुद्दीन पुत्र बाबू को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक भैंस, घटना में प्रयुक्त पिकअप बुलेरो तथा 11 हजार रुपए नकद बरामद किये गये हंै। उन्होंने बताया कि इस दौरान अभियुक्तों के तीन अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि वे दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा सहित समस्त एनसीआर क्षेत्र में दिन में रैकी करके रात में भैंस चोरी की घटनाएं करते है तथा अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपनी मजबूरी बताकर चोरी की भैंस को सस्ते दामों में बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्त इस्लामूददीन पर करीब डेढ़ दर्जन अभियोग भिन्न-भिन्न धाराओं में अलग-अलग जनपदों में पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि उन लोगों ने बहलोलपुर से फरवरी व मार्च के महीने में भैंसे चोरी की थी तथा माह फरवरी के अंत में होशियारपुर से 4 भैंसे व 1 कटरा चोरी किया था। बरामद भैंस को बहलोलपुर पुस्ता रोड से चोरी किया गया था। यह लोग अपनी गाडी में एक भैंस इसलिए रखते थे कि रास्ते मे यदि कही पुलिस चेक करे तो शक ना हो और अपनी भैंस को दिल्ली गाजीपुर की मण्डी में बेचने जा रहे कह कर पुलिस से बच जाते थे।