नोएडा। नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन किशोरियां घर से लापता हो गई है। पीड़ित परिजनों ने अज्ञात युवकों के खिलाफ किशोरियों को बहला-फुसलाकर अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। एक मामले में परिजनों ने किशोरी के ट्यूशन टीचर पर अगवा करने आरोप लगाया है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस टीम बनाकर किशोरियों की तलाश कर रही है।
थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर 8 में रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा लापता है। उसके परिजनों ने उसके ट्यूशन टीचर पर उसको बहला- फुसलाकर अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-8 के जेजे कॉलोनी में रहता है। पीड़ित का कहना है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 18 अप्रैल को शाम के समय दीपक नामक ट्यूशन टीचर के यहां पर पढ़ने के लिए गई थी। वह ट्यूशन पढ़कर वापस नहीं आई। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी तभी से लापता है। पीड़ित के अनुसार अध्यापक दीपक भी घर से लापता है। पीड़ित पिता ने दीपक पर अपनी बेटी को अगवा करने की आशंका जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
दूसरे मामले में थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बाजितपुर गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार उनकी 17 वर्षीय बेटी 19 अप्रैल से घर से लापता है। पीड़ित ने अज्ञात युवक पर किशोरी को अगवा करने का शक जाहिर करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना फेस-2 क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता है। किशोरी के परिजनों ने एक युवक को नामित करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह भंगेल गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार 4 जनवरी वर्ष 2025 से उसकी 16 वर्षीय बहन घर से लापता है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में मोहित पुत्र जगदीश को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने काफी दिनों तक अपनी बहन को ढूंढने के बाद जब वह नहीं मिली तो इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है।