नोएडा। सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर चैट के दौरान एक युवक की दोस्ती शादी-शुदा महिला से हो गई। अब वह महिला युवक के लिए आफत बन गई। अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर युवक को डराया जा रहा है। महिला ने डरा-धमकाकर युवक से हजारों रुपए झटक लिए है।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला ने एक युवक को अपने जाल में फंसाया तथा उसे हनी ट्रिप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। पीड़ित के अनुसार महिला उसे ब्लैकमेल करके 70 हजार रुपए ले चुकी है। अब वह उसे डरा-धमकाकर लगातार और पैसों की मांग रही है। पैसे ना देने पर दिल्ली के थानों में उसके खिलाफ अश्लील हरकत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश
थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अनुज भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा दादरी में रहता है। पीड़ित के अनुसार 2 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती प्रमिला उर्फ पूजा पति राजू सिंह निवासी मदन गिरी दिल्ली के साथ हुई। पीड़ित युवक से प्रमिला ने बातचीत शुरू की, तथा इसी बीच उसे हनी ट्रैप में फंसा लिया और एक होटल में लेकर गई। वहां पर पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इस फोटो और वीडियो के जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रही है।
पीड़ित के अनुसार महिला ने ब्लैकमेल करके उससे 70 हजार रुपए ले लिया है। वह उससे लगातार पैसे की मांग कर रही है। पैसे ना देने पर वह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जब पीड़ित ने महिला को पैसे देने से मना कर दिया तो उसने दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने दो लोगों को उसके घर पर भेजा तथा कहा कि अगर वह 5 लाख रुपए दे देगा तो प्रमिला मुकुदमा वापस ले लेगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो दोनों लोग उसे धमकी देकर चले गए, और कहा कि तुम्हारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।