नोएडा। हाईटेक शहर नोएडा में एक कलयुगी मां ने बच्चे को जन्म देने से पूर्व ही उसे गर्भ में मार डाला, और लोक-लज्जा के भय से उसे कूडे के ढेर में फेंक दिया। यह मामला थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-57 का है। यहां पर एक 5 माह का मानव भ्रूण पुलिस को मिला है। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं चर्चा है कि किसी कलयुगी मां ने गर्भपात करने के बाद उसे यहां पर फेंक दिया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-57 के पास एक पांच माह का मानव भ्रूण पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि उक्त बच्चों की उत्पत्ति अवैध संबंधों के चलते हुई है। लोक-लज्जा के चलते उसके माता-पिता ने गर्भपात करने के बाद उसे यहां पर फेंक दिया है।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
उन्होंने बताया कि मां-बाप के पहचान के प्रयास किये जा रहे है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि भ्रूण को फेंकने वाले कौन हैं उन्होंने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जल्द घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।