Monday, April 21, 2025

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वालों को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने किया सम्मानित

 
सहारनपुर। जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अवार्ड समारोह ए0एन0एम0 टी0सी0 आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया तथा उनके द्वारा सराहनीय योगदान करने वाले चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, ए0एन0एम0, आशाओं व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह द्वारा सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनकी विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच करने एवं अधिक से अधिक जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर बल दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक पहल है, इसके तहत प्रत्येक माह की 09 तारीख एवं 24 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं विशेष रूप से द्वितीय एवं त्रैमास वाली गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तापरक प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया जाता है। इसमें हर महीने की 09 एवं 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच की जाती है। पीएमएसएमए दिवस पर अब गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउण्ड जांच ई-रूपी वाउचर के माध्यम से प्राईवेट अल्ट्रासाउण्ड सेन्ट्रों में निःशुल्क करायी जा सकती है। इस अवसर पर सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ0 इन्द्रा सिंह, नोडल अधिकारी पीएमएसए डॉ0 सत्यप्रकाश, डॉ0 नवदीप गुप्ता, डॉ0 कुनाल जैन, डीपीएम खालिद हुसैन, प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :  असली जेवर दिखाकर 26.90 लाख की ठगी: सहारनपुर में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, नकली जेवर से व्यापारी को बनाया शिकार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय