साहिबाबाद। गाजियाबाद के लिंकरोड थानाक्षेत्र के महाराजपुर गांव में सराफ की दुकान संचालित करने वाले लाजपतनगर निवासी कपिल शर्मा के चेहरे पर उन्हीं की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने चांदी साफ करने वाला केमिकल फेंक दिया। ऐसा कर्मचारी ने 30 हजार रुपये उधार न मिलने पर किया। पुलिस ने आरोपी कैला भट्टा निवासी सलीम को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि कपिल शर्मा महाराजपुर गांव में महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं। दुकान पर करीब 15 साल से कैला भट्टा निवासी सलीम गहने बनाने के कारीगर के तौर पर काम करता है। सलीम पिछले कई दिनों से 30 हजार रुपये उधार मांग रहा था।
बताया कि आरोपी ने 21 जनवरी को भी दुकान मालिक से उधार पैसे मांगे, लेकिन उधार देने से इन्कार करने पर आरोपी ने दुकान में रखा चांदी के गहने साफ करने वाला केमिकल कपिल शर्मा के चेहरे पर डाल दिया। एसिड अटैक से उसकी आंख और शरीर झुलस गया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। पीड़ित ने लिंकरोड थाने में मामले की शिकायत की। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने उधार न देने पर केमिकल डालने की बात स्वीकार की है।