मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने चार मालवाहक वाहन (छोटे हाथी) में भरा बिजली का सामान बनाने वाली चार कंपनियों के नकली लोगो लगा सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपी चालक को लेकर थाने आ गई और चालक व विक्रेता के खिलाफ कॉपी राइट की धारा में केस दर्ज कर लिया है।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
चंडीगढ़ सेक्टर 34 निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क कंपनी में फील्ड मैनेजर हैं। मैनेजर ने बताया कि उनकी कंपनी को हेवेल्स, वीगार्ड, आरआर केबल व पॉली कैब कंपनी के नकली माल बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जिम्मेदारी मिली हुई है। मैनेजर के अनुसार उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दिल्ली का एक व्यापारी चारों कंपनी के नाम व नकली स्टीकर का इस्तेमाल कर सामान मेरठ में बेच रहा है।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
इसकी शिकायत टीपीनगर पुलिस से की गई। मामले को लेकर शिकायत की। पुलिस ने शेखो पेट्रोल पंप के पास खड़े एक छोटे हाथी की चेकिंग की। पुलिस ने हेवेल्स लिखे 136 तार के बंडल, आरआर लिखे केबल के 79 तार के बंडल, पॉलीकैब लिखे 95 बंडल व वीगार्ड लिखे 80 बंडल बरामद किए। पकड़े गए चालक की पहचान कृष्णा निवासी रानी गार्डन दिल्ली के रूप में हुई।