गाजियाबाद। मोदीनगर के रुक्मिणी मोदी मार्केट के सामने से अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय पर हंगामा किया। दुकानदारों ने नए स्थान पर जगह दिए जाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने दुकानदारों को आश्वासन दिया। इसके बाद व्यापारी शांत हुए।
खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत
बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद की टीम दिल्ली मेरठ मार्ग पर रुक्मिणी मोदी मार्केट के सामने से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, अतिक्रमण हटाते समय टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा था। व्यापारियों ने हंगामा करते दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लगा दिया था। पूर्व विधायक सुदेश शर्मा रुक्मिणी मार्केट पहुंचे और व्यापारियों से बात की।
पूर्व विधायक ने कहा कि इस स्थान पर व्यापारी करीब 45 साल से व्यापार करते आ रहे है, वह व्यापारियों के साथ हैं। किसी भी व्यापारी भाई के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप
पूर्व विधायक ने पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली से फोन पर बात की। इसके बाद व्यापारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और पालिकाध्यक्ष से नए ठिए दिए जाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली का कहना है कि मार्केट के सामने से अतिक्रमण को हटाकर वहां वाहन पार्किंग बनाने की योजना है।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
जिससे मोदी मंदिर, कोतवाली के आसपास लोगों को जाम से निजात मिल सके। फल एवं अन्य सामान बेचने वालों को मोदी मंदिर के सामने मोदी शुगर मिल के निकट रेहड़ी लगाने के लिए जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान मोदी मंदिर के निकट जलभराव की समस्या रहती है। अतिक्रमण हटने के बाद पक्का नाला बनाकर लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी।