गाजियाबाद। साहिबाबाद के श्याम पार्क निवासी एक व्यक्ति ने दंपती पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित मुनेंद्र ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि श्यामपार्क निवासी सिद्धार्थ मुखर्जी और उनकी पत्नी सुप्रिया मुखर्जी ने उनसे अपने मकान को बेचने का सौदा तय कर बयाने के रूप मेंं 10 लाख रुपये ले लिए। सौदे की बाकी रकम चुकाने से पहले दंपती ने मकान का सौदा किसी अन्य से कर लिया और जल्द ही उसकी रजिस्ट्री भी करने वाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
मुनेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने सिद्धार्थ मुखर्जी और उनकी पत्नी से उनका ढाई मंजिला मकान खरीदने का सौदा 1.25 करोड़ रुपये में पांच सितंबर 2024 को तय किया था। पत्नी के बैंक खाते से 10 लाख रुपये रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) के जरिए सिद्धार्थ मुखर्जी को दे दिए। बाकी की रकम चार दिसंबर 2024 तक देनी थी। बताया कि 10 लाख रुपये का भुगतान लेने के बाद दंपति ने फोन बंद कर लिया।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
उन्होंने अपने वकील के माध्यम से 9 नवंबर 2024 को रजिस्ट्री के लिए नोटिस भी भिजवाया, लेकिन उसका भी जवाब नहीं मिला। आरोप है कि जब उन्होंने छानबीन की तब पता चला कि सिद्धार्थ मुखर्जी ने मकान का सौदा किसी अन्य व्यक्ति के साथ तय कर दिया है और जल्द ही उसकी रजिस्ट्री भी करवाने वाले हैं। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सिद्धार्थ मुखर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।