Sunday, June 2, 2024

बच्चों को डिग्गी में बैठाकर दौड़ाई कार, रविवार को वीडियो वायरल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

हमीरपुर । एक कार चालक फाइव सीटर कार में सीटें फुल होने पर बच्चों को डिग्गी में बैठा कर फर्राटा भरता दिखाई दे रहा है। बच्चे डिग्गी में बैठ कर पैर लटकाए हुए हैं। ऐसे में शहर के बीचो बीच इस तरह से सफर करना बेहद खतरनाक हो सकता है। जिसकी कार चालक को फिक्र नहीं है।

एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच और कार्रवाई के लिए सीओ सदर को निर्देश दिए गए है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

रविवार को वायरल वीडियो हमीरपुर मुख्यालय में एसपी आवास से लेकर लक्ष्मीबाई तिराहे तक बनाया गया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार की सभी सीटें फुल होने पर कार चालक ने डिग्गी खोल कर उसमें दो बच्चों को बैठा लिया है। जो पैर लटका कर फर्राटा भर रही कार में बैठे हैं। यात्रा करते समय स्टंटबाजी के इस तरह के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। जिनमें तमाम लोग हादसे का शिकार होते हैं। इस तरह से सफर करना यातायात नियमों का उल्लंघन भी है। जिस पर पुलिस कार्यवाही भी करती है। अब जब हमीरपुर का यह वीडियो जम कर वायरल हो रहा है तब देखना यह होगा कि पुलिस इस लापरवाह कार चालक के खिलाफ कब कार्यवाही करती है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
51,845SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय