नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित बारात घर में बीती रात को आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आए व्यक्ति अपनी कार में मूर्छित अवस्था में मिला। उसे उपचार के लिए नोएडा के नियो अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता को जैसे ही यह पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है, वह भी सदमे में आ गए तथा उनकी भी मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मनीष कुमार उम्र 52 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शताब्दी एनक्लेव बीती रात को सेक्टर-46 स्थित बारात घर में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आए थे। उन्होंने बताया कि वह बारात घर के बाहर अपनी कार में बैठे थे, तथा कार में बैठे-बैठे वह मूर्छित हो गए।
मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान
कुछ लोगों ने उन्हें कार में बेसुध हालत में देखा तथा उन्हें सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आज तड़के जैसे ही मृतक के पिता को बेटे की मौत की सूचना मिली। वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए, तथा उन्हें हृदय घात हो गया, तथा उनकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।