नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए आज शाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली है। इससे पहले अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है कि राहुल गांधी अमेठी सीट से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी पर्चा दाखिल करेंगे।
आपको बता दें कि कल नामांकन की आखिरी तारीख है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि गांधी परिवार से सोनिया गांधी के अलावा, सिर्फ एक ही व्यक्ति सांसद बने। इसके साथ बी प्रियंका गांधी के नाम पर विचार करने की बात खारिज हो जाती है।
जयराम रमेश का कहना है कि आज शाम तक औपचारिक ऐलान हो जाएगा। आखिरी फैसला राहुल और प्रियंका गांधी को ही करना है।