Saturday, March 29, 2025

अमरूद के पेड़ पर फांसी से लटका मिला व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या के आशंका

शामली: जनपद में एक खेत पर पेड़ से फांसी पर लटका हुआ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।वही खेत पर काम कर रहे हैं लोगों ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अमरूद के पेड़ पर लटका हुआ फांसी लगा व्यक्ति का शव उतारा और बाद में परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बता दे कि जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू निवासी चतुर्वेदी स्कूल की गाड़ी चलाने का कार्य करता है। जहा शाम के समय उसका शव खेत में अमरूद के पेड़ पर फांसी से लटका हुआ मिला है। पेड़ पर फांसी से लटका देखा शव क़ो खेत पर काम कर रहे लोगों ने देखा तो हड़कंप बच गया। बाद में किसानों ने सूचना पुलिस को दी है।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने अमरूद के पेड़ पर व्यक्ति शव क़ो नीचे उतारा। वहीँ मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, ओर म्रतक के भाई ने पुलिस व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाकर जांच पड़ताल शुरू करा दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

उधर मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें तो बच्चों से पता लगा चतुर्वेदी वहां पर फांसी पर लटका हुआ है। बच्चों ने जैसे ही फोन करके बताया बच्चों के ताऊ ने फांसी लगा ली. हमने आकर देखा तो यहां बच्चे मिले और सामान भी इकट्ठा हो रखा था। हमने दीवान जी ने मौके पर जाकर कोतवाली पुलिस को फोन किया।वही पुलिस मौके पर पहुंची. हमें तो लगता है, कि फांसी दी हुई है। जबरदस्ती का काम हो रहा है। किसी केस में फसा रखा था। हमारे भाई के किसी महिला के साथ संबंध थे। उसके कारण हमें उम्मीद है कि उसी का फसा हुआ है। उधर पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

उधर इस मामले में को सिटी का कहना है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमु में एक व्यक्ति का शव फांसी पर लटका हुआ मिला है। वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम द्रष्टा आत्महत्या नजर आ रही है।वही पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय