शामली। जनपद शामली में महिला उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से 16 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस जनसुनवाई में उपस्थित होकर महिलाएं अपने उत्पीड़न से जुड़ी समस्याएं रख सकेंगी, जिनका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
हनुमान जयंती पर पीएम मोदी-सीएम योगी के लिए वाराणसी में विशेष पूजा, चढ़ाई 45 फीट की तुलसी माला
जनपद प्रशासन की ओर से एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया (मो. 9454417006) को इस जनसुनवाई कार्यक्रम का समन्वय अधिकारी नामित किया गया है।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं इस जनसुनवाई में भाग लेकर अपनी समस्याएं रखें, ताकि उन्हें समयबद्ध और प्रभावी समाधान मिल सके।