Wednesday, April 23, 2025

बजट में बिहार तथा आंध प्रदेश को सौगात-सीतारमण

नयी दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में महत्वपूर्ण घटक जनता दल-यू तथा तेलुगु देशम पार्टी (तेदपा) को खुश करने लिए बिहार तथा आंध्र प्रदेश को विशेष सौगात दी है।

 

श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में बजट 20024-25 पेश करते हुए मंगलवार को कहा कि आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ तथा बिहार के लिए 47 हजार करोड़ रुपए के पैकेज देने का प्रावधान किया गया है। बिहार तथा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग लंबे समय से की जा रही है और अब राजग सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी जद-यू बिहार को तथा तेदपा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

[irp cats=”24”]

 

 

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा और इसके लिए बजट में राज्य को 26 हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गयाा है जिसके तहत एक्सप्रेस-वे, पावर प्लांट, मेडिकल कॉलेज और महाबोधि कोरिडॉर के निर्माण का ऐलान किया गया है। इसके अलावा नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट को बनाने का भी घोषणा की गई है। साथ ही वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। साथ ही केंद्र सरकार गंगा पर दो नए पुल भी बनाएगी।

 

 

उन्होंने कहा कि बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावाट के पावर प्लांट समेत 21 हजार 400 करोड़ रुपये की पावर परियोजना बनाई जाएगी। सूबे में चार नए एक्सप्रेस-वे, गंगा नदी पर एक पुल के साथ ही गया में विष्णुपद कॉरिडोर बनाने का एलान किया।

 

 

वित्तमंत्री ने आंध्र प्रदेश को भी तोहफा दिया है और कहा कि पुनर्गठन के वक्त किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के लिए लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय