मुजफ्फरनगर। आगामी 9 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली एवं प्रचार वाहनों को जनपद न्यायाधीश विनय कुंमार द्विवेदी द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार प्रचार वाहन जनपद मुजफ्फरनगर के दूरस्थ अंचलों तक जाकर आम जन को लोक अदालत से होने वाले लाभ के विषय में अवगत करायेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज, कोर्ट सं0-07, शक्ति सिंह द्वारा लोक अदालत के विषय में जानकारी देते हुये यह बताया गया कि दिनांक 09.09.2023 की प्रातः 10ः00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य कार्यक्रम जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया है। उनके द्वारा यह बताया गया कि लोक अदालत में मुख्यतः समस्त प्रकार के शमनीय आरपराधिक मामले, चैक बाउंस से संबंधित धारा 138 एन.आई. एक्ट के वाद, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रमवाद, बिजली एवं जल के बिल से संबंधित शमनीय दण्ड़ वाद, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, भूमि अध्याप्ति वाद, सेवानिवृत्ति के परिलाभों संबंधी मामले, राजस्व वाद, अन्य सिविल वाद आदि मामले निस्तारित किये जायेंगे।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप कुमार तथा क्षेत्राधिकारी यातायात शरद चन्द सहित बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।