शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी किसान की भैंसा बुग्गी में ट्रक ने टक्कर मार दिए जाने से 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई। परिजनों ने घायल किसान को शामली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसको हायर सैंटर के लिए रेफर किया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही किसान ने दम तोड दिया।
आपको बता दें कि मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन निवासी 60 वर्षीय सत्यपाल पुत्र जहानना सिंह सवेरे अपने खेतों में कार्य कर भैंसा बुग्गी से सवार होकर वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है कि जब वह गांव लिलौन स्थित दिल्ली यमनोत्री मार्ग मंदिर के पास पहुंचा तो इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोडकर फरार हो गया, जबकि घायल किसान को ग्रामीणों व परिजनों ने शामली सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सैंटर के लिए रेफर किया गया, लेकिन किसान ने बीच रास्ते में ही दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर वृद्ध किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।