लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक आईएएस और कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में नगर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत विकास कश्यप का तबादला कर दिया गया है। उन्हें गाजियाबाद का अपर जिला मजिस्ट्रेट (सिटी) नियुक्त किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, वे शीघ्र ही अपने नए कार्यभार को ग्रहण करेंगे। इस फेरबदल में जिलों की प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादलों की सूची इस प्रकार है:
-
आईएएस नवनीत सेहारा को सिद्धार्थनगर का नया मुख्य विकास अधिकारी (CDO) नियुक्त किया गया है।
-
पीसीएस विकास कश्यप को एडीएम सिटी गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
-
पीसीएस पंकज प्रकाश राठौर को सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बनाया गया है।
-
पीसीएस विनीत कुमार सिंह का एडीएम सिटी गाजियाबाद के पद पर स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है, वे ADM FR गोरखपुर के पद पर ही बने रहेंगे।
-
पीसीएस हिमांशु गुप्ता को प्रधान प्रबंधक, चीनी मिल संघ लखनऊ नियुक्त किया गया है।
-
पीसीएस अमित राठौर (तृतीय) को HBTC कानपुर का नया रजिस्ट्रार बनाया गया है।
-
पीसीएस अजय मिश्रा को कुलसचिव, भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा नियुक्त किया गया है।
-
पीसीएस उदित नारायण सेंगर को एसडीएम मेरठ के पद पर तैनात किया गया है।